मिस्टर अनुज राजबस को सफलतापूर्वक मिली दौरे और ब्रेन ट्यूमर की समस्या से मुक्ति

न्यूरोमास्टर झावर हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के द्वारा उनके पास आये मरीज़ के बारे में यह बताया की उनके मरीज़ का नाम अनुज राजबस है और वह 24 साल के है | वह काफी समय से दौरे की समस्या से गुजर रहे थे, जिस कारण वह कई बार अपना सुध-बुध भी खो बैठते थे और उन्हें अपने रोज़मर्रा कामो में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था | 

 

लॉकडाउन से पहले उन्होंने अपने दिमाग का स्कैन करवाया था जिससे यह पता लगा की उन्हें ब्रेन ट्यूमर की समस्या हो गयी है | इसके इलाज के लिए उन्होंने कई तरह की दवाओं का सेवन किया लेकिन स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा था | इस दौरान किसी ने उन्हें डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर से अपना इलाज कराने का सुझाव दिया और वह अगले ही दिन इस संस्था में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचे | रिपोर्ट्स मिलने के बाद उन्हें सर्जरी का सुझाव दिया गया और वह सर्जरी के लिए मान भी गए | 

 

सर्जरी से ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है और अब मरीज़ भी बिलकुल ठीक है | यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहा है तो उनकी सलाह यही है की इस मामले में लापरवाहीं बिलकुल न दिखाएं और समय रहता इस समस्या का इलाज ज़रूर करवाएं, क्योंकि एक लापरवाही से आपकी जान भी जा सकती है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक के और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

यदि आप में कोई भी व्यक्ति ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहा है और सटीक इलाज करवाना चाहता है तो इसमें न्यूरोमास्टर झावर हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर न्यूरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 15 सालों से पीड़ित व्यक्तियों का सटीक और स्थायी रूप से इलाज कर रहे है | 

 

इसलिए आज ही न्यूरोमास्टर डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |  

         

अपहासिया क्या होता है? डॉक्टर से जानें अपहासिया के लक्षण और इलाज
Hindi

अपहासिया क्या होता है? डॉक्टर से जानें अपहासिया के लक्षण और इलाज

आज के समय में, लोग कई तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं, चाहे वो दिमाग से संबंधित समस्या ही क्यों न हो। दरअसल, अपहासिया एक भाषाई बीमारी है, जो…

  • November 16, 2025

  • 160 Views

ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत कैसे होती है? इसके प्रकार, लक्षणों और उपचार के बारे में विशेषज्ञ से जानें
Brain TumoursHindi

ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत कैसे होती है? इसके प्रकार, लक्षणों और उपचार के बारे में विशेषज्ञ से जानें

हर दिन किसी न किसी व्यक्ति को किसी नई समस्या ने घेरा होता है और इनमें से कई समस्या बहुत ही आम होती हैं और कई बहुत ही ज्यादा गंभीर…

  • November 12, 2025

  • 760 Views