मस्तिष्क में बनने वाली गांठ हो सकती है जानलेवा, जाने ब्रेन ट्यूमर का कैसे किया जा सकता है इलाज

ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो घातक भी हो सकता है और गैर-कैंसरयुक्त भी, यह समस्या बच्चों से लेकर वयस्कों तक सभी को प्रभावित कर सकती है | चाहे ब्रेन ट्यूमर कैंसरयुक्त हो या फिर गैर-कैंसरयुक्त हो, दोनों ही मामलों में यह मस्तिष्क के कार्य करने वाली प्रणाली को काफी प्रभावित कर सकती है | कई बार यह इतने बड़े हो जाते है की मस्तिष्क के आस-पास की ऊतकों पर काफी दबाव पड़ने लग जाती है |

 

झावर हॉस्पिटल के न्यूरोमास्टर डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी गंभीर बीमारी होती है जो मस्तिष्क या फिर उसके आस-पास की कोशिकाएं में होने वाली अनियंत्रित वृद्धि की समस्या को उत्पन्न कर देती है | लेकिन यह ज़रूरी नहीं होता की हर ब्रेन ट्यूमर कैंसरयुक्त ही हो कुछ गैर-कैंसरयुक्त ब्रेन ट्यूमर भी होते है | हालाँकि ब्रेन ट्यूमर के बढ़ने से खोपड़ी पर काफी दबाव पड़ने लग जाता है, जिसे कारण ब्रेन डैमेज होने का खतरा रहता है और इसके साथ ही मृत्यु होने का जोखिम कारक भी बढ़ जाता है |    

 

ब्रेन ट्यूमर की समस्या तब उत्पन्न होती है जब मस्तिष्क के आसपास की कोशिकाओं के डीएनए परिवर्तित होने लग जाते है, हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो पायी है की यह कोशिकाएं परिवर्ती क्यों होती है | कुछ जोखिम कारक होते है जो ब्रेन ट्यूमर या फिर कैंसर के खतरे को बढ़ावा दे सकते है | 

 

न्यूरोमास्टर डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर यह भी बताया कि समय रहते ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को पहचान उसका इलाज किया जा सकता है | अगर देरी हुई तो इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकती है | इसलिए लक्षणों का पता लगते ही डॉक्टर के पास जाने में ही समझदारी है, ताकि जल्द से जल्द आपको इस बीमारी से मुक्ति मिल सके |   

 

यदि आपको ब्रेन ट्यूमर के लक्षण दिखायी दे रहे है और परीक्षण करवाना चाहते है तो इसके लिए आप न्यूरोमास्टर डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के न्यूरोमास्टर डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर न्यूरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है और इनके पास 15 से अधिक वर्षों का तज़र्बा है, जो ब्रेन ट्यूमर का इलाज कर इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए न्यूरोमास्टर डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाकर आज ही अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक कराएं | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |  

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए लिंक पर इस वीडियो को पूरा देखिए | इसके आलावा आप न्यूरोमास्टर डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो उपलब्ध है |     

 

Symptoms Of Brain Hemorrhage
Brain disorders

Symptoms Of Brain Hemorrhage

In this contemporary epoch, everyone is suffering from some problem in life. Now the cases of cardiovascular problems, breathing problems, even neurological problems are increasing. These problems need to be…

  • February 17, 2025

  • 4 Views

Brain Tumours: Types, Symptoms and Causes
Brain Tumours

Brain Tumours: Types, Symptoms and Causes

When a person faces neurological troubles, it is imperative to make certain that you are able to seek treatment. This is particularly true when one does not know what has…

  • February 15, 2025

  • 14 Views