डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर ने बताया क्यों हर व्यक्ति के लिए ब्रेन ट्यूमर के बारे में जानना होता है बेहद ज़रूरी ?

न्यूरोमास्टर झावर हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया कि आज के दौर में बदलती जीवनशैली के कारण लोग अपने रोज़मर्रा कामों में इतने व्यस्त हो गए है की अपने सेहत पर बिलकुल भी ध्याना नहीं दे पाते है, जिस वजह से उन्हें कई तरह के गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है | इन्ही गंभीर समस्याओं में से एक है ब्रेन ट्यूमर

 

एक व्यक्ति के लिए ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर समस्या घातक भी साबित हो सकती है और गैर-कैंसरयुक्त भी, जिससे हर वर्ग लोगों प्रभावित हो सकते है | ब्रेन ट्यूमर का सही समय पर  इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है क्योंकि सही समय पर इलाज न मिलने पर इसे पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकता है | लेकिन घबराएं नहीं आज के समय में ऐसे नए तकनीकों को लांच किया गया है, जिसकी उपयोग से अब ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर समस्या से पड़ने वाले प्रभावों को कम कर इसका इलाज किया जा सकता है | 

डॉक्टर सुखदीप झावर ने यह भी बताया कि जितना ब्रेन ट्यूमर जैसे गंभीर समस्या का सही समाय पर इलाज करवाना बेहद महत्वपूर्ण होता है, उतना ही इसके बारे में लोगों के पास सम्पूर्ण जानकारी का होना भी बेहद ज़रूरी होता है, ताकि इस समस्या से पड़ने वाले प्रभावों को सही समय में रोक जा सके | इससे जुडी अधिक जानकरी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसे इलावा आप डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय से जुडी पूरी जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

 

यदि आप या फिर आपको कोई परिवार परिजन ब्रेन ट्यूमर जैसी समस्या से पीड़ित है और सटीक इलाज करवाना चाहते है तो इसमें न्यूरोमास्टर झावर हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सख्त है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर न्यूरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर समस्या से पड़ने वाले प्रभावों को कम कर, इसका इलाज कर सकते है | इसलिए आज ही न्यूरोमास्टर झावर हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

जाने मिस मिरपाल कौर संधू से कैसे किया डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर ने उनके ट्यूमर का इलाज
Brain TumoursNeurologist

जाने मिस मिरपाल कौर संधू से कैसे किया डॉक्टर सुखदीप सिंह झावर ने उनके ट्यूमर का इलाज

न्यूरोमास्टर झावर हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से सफलतापूर्वक हुए ट्यूमर के इलाज के बारे में बताते हुए एक मरीज़ ने यह कहा की…

  • August 29, 2024

  • 29 Views

साइलेंट माइग्रेन क्या है और कैसे करें इसकी पहचान ?
Migraine

साइलेंट माइग्रेन क्या है और कैसे करें इसकी पहचान ?

साइलेंट माइग्रेन एक माइग्रेन के ही प्रकार में शामिल है और ये माइग्रेन कोई बीमारी नहीं है जो हमेशा व्यक्ति के साथ रहे बल्कि ये कभी कबार व्यक्ति को परेशान…

  • August 27, 2024

  • 268 Views