आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।

आप जब सुबह के समय उठते हैं, तो सबसे पहले क्या करते हैं, अपना फ़ोन उठाते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं, ऐसा आप ही नहीं, बल्कि कई लोग ऐसा करते हैं। सोशल मीडिया का जमाना है। जिधर नजर डालो उधर हर व्यक्ति अपने फोन के स्क्रीन को स्क्रॉल ही करता रहता है। सोशल मीडिया स्क्रोलिंग करने के दौरान आपकी नजर में कुछ अच्छी खबरें भी आती है, तो कुछ निगेटिव खबर भी देखने को मिलती है। तो आप इन ख़बरों में ही फंस जाते हैं और उसी में अटके रहते हैं। वहीं जो लोग बहुत ज्यादा ऑनलाइन नेगेटिव समाचारों को देखने में अपना समय बिताते हैं, उसको डूम स्क्रोलिंग के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर आपका मोबाइल की स्क्रीन पर स्क्रॉल करते रहना ज्यादातर आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रहा है। दरअसल यह शब्द डूम और स्क्रोलिंग से मिलकर बना है, जिसमें डूम का मतलब है विनाश और स्क्रोलिंग का मतलब है मोबाइल की स्क्रीन पर स्क्रॉल करते रहना। आइये इस लेख के माध्यम से इसके एक्सपर्ट से जानते हैं, कि डूम स्क्रॉलिंग क्या है, यह कैसे आपकी मेंटल हेल्थ पर खराब असर डाल रहा है और इससे आप लोग कैसे बच सकते हैं ? 

डूम स्क्रॉलिंग क्या है?

दरअसल डूम स्क्रॉलिंग वास्तव में नया नहीं है, पर यह शब्द नया है। बता दें कि डूमस्क्रॉलिंग’ शब्द आमतौर पर दो शब्दों ‘डूम’ और ‘स्क्रॉलिंग से मिलकर बना है। डूम और स्क्रॉल का मतलब हम आपको पहले ही बता चुके हैं। दरअसल यह एक नियमित रूप से और लंबे समय तक सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए बुरी खबरें और नकारात्मक पोस्ट को पढ़ने की आदत होती है। आमतौर पर महामारी ने डूमस्क्रॉलिंग को सबसे आगे ला दिया है और ज्यादातर लोगों को इस  विनाशकारी गतिविधि में शामिल कर लिया है। इसकी शुरुआत खबरों से अपडेट रहने के तरीके के रूप में शुरू हो सकती है, पर डूमस्क्रॉलिंग बहुत जल्द एक बुरी आदत में बदल सकती है, और कुछ लोगों के लिए तो यह जुनून या फिर कुछ लोगों के लिए मजबूरी भी बन सकती है। इसमें आप एक खबर से दूसरी खबर, एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट पर स्क्रॉल करते रहते हैं, पर ऐसा लोग क्यों करते हैं?

हम डूम स्क्रॉलिंग क्यों करते हैं?

आमतौर पर महामारी ने डूमस्क्रॉलिंग को बढ़ावा दिया और इस गतिविधि को यह नाम दिया। दरअसल डूमस्क्रॉलिंग शब्द कोरोना के वक्त ज्यादा चर्चा में आया था, पर कोरोना वायरस महामारी के कारण और भी लोगों ने इस आदत को अपना लिया और आज भी ज्यादातर व्यक्ति इस आदत को हावी होते हुए देख रहे हैं। सभी जानते हैं, कि कोरोना के समय में हर व्यक्ति नेगेटिव खबरों से घिरा रहता था और उस को हर एक अपडेट लेनी होती थी। इसी तरह आज के समय में कई लोग क्राइम की ख़बरों को देखते हैं और उनको यह बार-बार देखना अच्छा लगता है, क्योंकि इंसान का दिमाग पहले से ही किसी खतरे को पहचानने की कोशिश करता है। दरअसल जब कोई व्यक्ति किसी नेगेटिव खबर को लगातार देखता रहता है, तो उसको लगता है, कि वह उस खबर को लगातार देखकर खुद को आगे के लिए सावधान कर रहा है, या फिर इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर रहा है। जबकि ऐसा बिलुक भी नहीं होता है, दरअसल इन सब चीजों से तनाव, डर और बेचैनी बढ़ती है और यह व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालती है।

डूम स्क्रॉलिंग का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

दरअसल जब आप लगातार नेगेटिव ख़बरें या फिर अपने आप को परेशान कर देने वाली ख़बरों को पड़ते हैं, तो इसका सीधा प्रभाव आपके दिमाग और आपके शरीर पर पड़ता है। ऐसा करने पर आपके दिमाग का एक हिस्सा एमिग्डाला एक्टिव हो जाता है, जिसका संबंध भावनाओं और खासतौर पर डर और चिंता से होता है। इस स्थिति में व्यक्ति के तनाव वाला हार्मोन कॉर्टिसोल एक्टिव हो जाता है, जिससे आपका मूड, नींद और ध्यान सब कुछ खराब हो जाता है। आमतौर पर डूमस्क्रॉलिंग आपके डोपामिन सिस्टम को भी एक्टिव कर देता है, जिसमें आप नेगेटिव और टेंशन से भरी ख़बरों को बार बार देखना पसंद करते हैं। जब आपको इसकी आदत लग जाती है, तो आप बहुत ही ज्यादा चिड़चिड़े होने लग जाते हैं और आप किसी एक विचार पर टिक नहीं पाते हैं। इसके अलावा कभी कभी आपको बहुत ज्यादा डर लगता है और बेचैनी होती है। इस तरह की स्थिति में इसके कई मरीज बताते हैं की देर रात तक स्क्रॉल करने से उन्हें फ्यूचर की चिंता बढ़ जाती है और नींद भी नहीं आती है।  

  1. यह नकारात्मक विचारों और भावनाओं को और मजबूत करता है। 
  2. व्यक्ति की मानसिक बीमारी को और बिगाड़ देता है। 
  3. डूमस्क्रॉलिंग से घबराहट और चिंता में बढ़ोतरी होती है। 
  4. व्यक्ति की नींद में कमी हो जाती है। 
  5. विरोधाभासी पोस्ट मन में बेचैनी पैदा करती हैं। 
  6. डूम स्क्रॉलिंग के दौरान और बाद में आंखों में दर्द होता है। 
  7. ज्यादातर व्यक्ति में चिड़चिड़ापन आ जाता है। 
  8. ध्यान में कमी को पैदा करता है। 
  9. डूम स्क्रॉलिंग से व्यक्ति को सिरदर्द और थकान होने लगती है। 
  10. यह सामाजिकता में कमी पैदा करता है। 
  11. सोशल मीडिया और डूमस्क्रॉलिंग तनाव वाले हार्मोन को ट्रिगर करते हैं।

क्या इससे महिलाएं ज्यादा प्रभावित होती हैं?

हाँ यह माना जाता है, की डूमस्क्रॉलिंग से ज्यादातर महिलाएं प्रभावित होती हैं। बता दें कि हमारे दिमाग के लिम्बिक सिस्टम से इस आदत का संबंध होता है। आमतौर पर यह हम को खतरों से सावधान रहने की चेतावनी देता है। अगर आप लगातार नेगेटिव ख़बरों को देखने में अपना समय बिताते हैं, तो आपका दिमाग ऐसी खबरों को देखने और इनको पढ़ने के लिए मजबूर करता रहेगा। 

डूमस्क्रॉलिंग आदत से कैसे छुटकारा पाएं

दरअसल डूम स्क्रॉलिंग एक ऐसी आदत है, जिस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही इस बात को समझना बहुत जरूरी है, कि आप यह स्क्रॉल सुबह या रात के समय में तो बिल्कुल भी न करें।

  1. समय सीमा तय करें।

आमतौर पर आप ख़बरों को देखने के लिए एक समय निर्धारित करें, इसके साथ ही आप सुबह उठते ही फोन को स्क्रॉल न करें और हां रात को सोने से पहले भी फोन को न चलाएं।

  1. अपनी फीड को ठीक करें।

दरअसल यह बहुत ज्यादा मायने रखता है, की आपके फोन पर फीड किस तरीके का आ रहा है  क्योंकि इस बात पर भी आपका मानसिक संतुलन निर्भर करता है। आप अपने फ़ोन की फीड में नेगेटिव ख़बरों को बिलकुल भी न आने दें। उन सभी अकाउंट्स और पेज को अनफॉलो कर दें, जो आपको नेगेटिव ख़बरों की तरह लेकर जाते हैं और इनको बार बार न देखें।

  1. माइंडफुलनेस अपनाएं।

इस तरह की स्थिति में एक गहरी सांस लें, मेडिटेशन करें और वॉक करें। इन सब चीजों को अपनी डेली रूटीन में अपनाएं, और यह सब करने से आपकी स्क्रॉल करने की आदत धीरे-धीरे कम हो जाएगी। 

  1. दूसरी आदतें अपनाएं।

इस दौरान आप दूसरी आदतों को अपना सकते हैं, जैसे जब भी आपका फोन स्क्रॉल करने का मन करे, या फिर इस तरीके का कुछ भी देखने को मन करे, तो उसी दौरान आप उस जगह कुछ और करने लग जाए, जैसे किताब पढ़ना, अपना पसंदीदा काम करना, म्यूजिक सुनना आदि।

  1. जानकारी रखें, लेकिन ज्यादा नहीं।

हर चीज की जानकारी को रखना सही होता है, जानकारी रखें, पर  ज्यादा नहीं। इस दौरान जब भी आपको ख़बरों को पढ़नी हो या फिर जानकारी लेनी हो, तो एक या दो भरोसेमंद वेबसाइट से ही ख़बरों को देखें या पढ़ें, पर इस दौरान आप और वेबसाइट्स पर जाने से बचें और युहीं बेवजह अपने आप को परेशान न करें।

निष्कर्ष

सुबह उठते समें लगभग सभी लोग पहले आपाने फ़ोन को चेक करते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं। लोगों द्वारा बहुत ज्यादा नेगेटिव समाचारों को देखना और अपना सारा वक्त उसी में बतीत करना डूम स्क्रोलिंग कहलाता है। आज के समय में डूमस्क्रॉलिंग एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। इसलिए आपके लिए जरूरी है की आप जागरूक रहें। ख़बरों को पढ़ें, पर सिर्फ जानकारी के लिए, इसकी गहराई तक जाने की कोशिश बिलकुल भी न करें। अगर आप स्क्रीन पर अपना ज्यादा समय बतीत करते हैं, तो आप चिड़चिड़ापन, तनाव और डर जैसी समस्याओं से जूझ सकते हैं। अगर डूमस्क्रॉलिंग करने से अपना मन खराब होता है या फिर गुस्सा आता है, तो आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए, और अपने फ़ोन से कुछ वक्त के लिए दुरी बना कर रखनी चाहिए। अगर आपको भी डूमस्क्रॉलिंग से किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है और आप इसका इलाज करवाना चाहते हैं तो आज ही झावर न्यूरो हॉस्पिटल में जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके विशेषज्ञों से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1. मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्या डूम स्क्रॉलिंग खराब है?

हां, डूम स्क्रॉलिंग हमारे स्वास्थ्य के लिए खराब है। इसे करने से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर यह हमको चिंता, तनाव और डर की ओर ले जाता है। 

प्रश्न 2. मेंटल हेल्थ कैसे ठीक करें?

अपनी मेंटल हेल्थ को ठीक करने के लिए आपको सही रूटीन को अपनाना चाहिए, जैसे सही आहार लें, हाइड्रेटेड रहें और व्यायाम करें। इसके साथ ही अपने पसंदीदा काम करें और अपने आप को खुश रखने की कोशिश करें।

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।
Hindimental healthNeurologist

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।

आप जब सुबह के समय उठते हैं, तो सबसे पहले क्या करते हैं, अपना फ़ोन उठाते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं, ऐसा आप ही…

  • September 13, 2025

  • 25 Views

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए
Alzheimer's DiseaseHindi

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए

ऐसी कई बीमारियां हैं, जो आपके दिमाग के कामों को प्रभावित करती हैं। आपको बता दें कि अल्जाइमर रोग को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाता है। आमतौर पर…

  • September 8, 2025

  • 10 Views

Foods That Boost Memory And Enhance Cognitive Health

A healthy mind resides in a healthy body; therefore, it is imperative that people take good care of their health to ensure that the brain functions optimally.. It’s a known fact that, as people advance in age, their cognitive health and memory start to dwindle. Fortunately, there are some measures that can be taken to improve cognitive health and memory loss issues, which include a healthy diet prescribed by a professional nutritionist and many others. If you have any concerns about the state of your mental faculties, it’s best to visit a healthcare provider near you for diagnosis and treatment.   

The Importance Of Taking Care Of The Brain

Taking care of your mental health is very important as it helps to promote a healthier and happier life. People have to understand that leaving their mental health to chance leads to cognitive decline, mental health problems, and reduces their quality of life. Therefore, it is important to take good care of the brain to improve your cognitive abilities, mental health, and physical health. Not only that, but by engaging in several activities that help to strengthen the brain, you reduce age-related brain deterioration and even memory loss. 

Foods That Boost Memory And Enhance Cognitive Health

Let’s look at some of the foods that people can consume to improve their cognitive abilities and boost their memory: 

  • Fatty fish –  Healthy unsaturated fats, such as the Omega 3 fatty acids, are mostly present in fatty fish.  These Omega 3 fatty acids are known to suppress blood levels of beta amyloid, which cause the brain to develop harmful clumps in patients who have Alzheimer’s disease. Moreover, the fish has to be low in mercury levels. You have to consume fish at least twice a week to get sufficient omega-3 fatty acids that will help boost your memory and cognitive health. Fish like salmon, cod, and pollack are mostly recommended by nutritionists.  
  • Coffee and tea – Contrary to the belief that caffeine only boosts your energy levels, provides momentary focus, and so on, caffeine has so many health benefits when consumed in the right amounts. Studies show that individuals who consume more caffeine experience better performance in functional tests. Not only that, but it also helps them with memory retention. Therefore, it can be safely said that coffee is beneficial for cognitive health and memory. If you are unsure about your caffeine intake, you may have to consult a healthcare specialist for guidance. 
  • Peanuts – It would interest you to know that peanuts have great nutritional value and benefits. Peanuts are high in protein and unsaturated fats, which help people boost their energy levels. Moreover, they also contain important minerals and vitamins that are essential for improved brain function.. Peanuts also contain non-flavonoid antioxidants that help prevent memory loss disorders.   Therefore, it is important to incorporate peanuts in your diet to improve your cognitive health. 

Apart from the aforementioned, there are so many other healthy foods that help to improve cognitive health and boost memory, like avocados, eggs, and borlotti, to mention but a few.  Individuals have to make a conscious decision to incorporate these healthy foods into their diet to ensure the health of their brains. If you are not sure about your diet, you can seek professional help by consulting a healthcare specialist at Jhawar Neuro Hospital for proper assessment and evaluation to ascertain the best diet for your brain.

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।
Hindimental healthNeurologist

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।

आप जब सुबह के समय उठते हैं, तो सबसे पहले क्या करते हैं, अपना फ़ोन उठाते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं, ऐसा आप ही…

  • September 13, 2025

  • 25 Views

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए
Alzheimer's DiseaseHindi

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए

ऐसी कई बीमारियां हैं, जो आपके दिमाग के कामों को प्रभावित करती हैं। आपको बता दें कि अल्जाइमर रोग को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाता है। आमतौर पर…

  • September 8, 2025

  • 10 Views

मस्तिष्क के रोगों का अब जड़ से होगा निदान अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट का कहा अगर लोगे मान

मासिक रोग क्यों होता हैं ? 

  • मानसिक रोग क्यों होता हैं का पता लगाना मुश्किल है, लेकिन हा  कुछ लोगो का मानना हैं कि ये अत्यधिक तनाव की वजह से, समय सर खाना न खाने की वजह से,और गहन सोच की वजह से होता हैं .
  • अपने भविष्य को लेकर अत्यन चिंता भी कही ना कही मानसिक बीमारी को उत्पन करती हैं

न्यूरोलॉजिस्ट कौन होते हैं ?

  • न्यूरोलॉजिस्ट मस्तिष्क के उपचार के क्षेत्र में काम करता है। बता दे कि जो न्यूरोलॉजिस्ट होते हैं वे मस्तिष्क, स्पाइनल कॉर्ड, नसों तथा मांसपेशियों की स्थिति पर नजर भी ऱखते है और उनके रोगों की पहचान कर उनका निदान भी करते है।
  • न्यूरोलॉजिस्ट तकरीबन मानसिक उत्पीड़ा से शिकार लोगो की मदद करते हैं और अगर कोई व्यक्ति इस उत्पीड़न का शिकार है तो उसे लुधियाना में ही बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट से जरूर सलाह लेनी चाहिए . 

लक्षण क्या हैं मानसिक बीमारी के ?

यदि आपमें निम्नलिखित में से कुछ लक्षण दिखाई दे तो समझ लेना की आपको एक अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट के पास जानें की जरूरत हैं….

  • मांसपेशियों की थकान
  • पूरे सिर में भारीपन का लगातार अहसास होना 
  • संवेदनाओं या भावनाओं में बदलाव
  • संतुलन के साथ कठिनाइयाँ
  • सिर दर्द
  • भावनात्मक भ्रम
  • लगातार चक्कर आना

न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन में फर्क :

कुछ लोग न्यूरोसर्जन और न्यूरोलॉजिस्ट में फर्क को लेकर काफी गहन सोच में पड़े रहते हैं तो बता दे की आपके इस चिंतन का समाधान भी आज के इस लेखन में हम प्रस्तुत करेंगे, ताकि आपको परेशानी न हो और समय रहते  आप अपना इलाज किसी अच्छे न्यूरोलॉजिस्टसे से करवा सको….,,

  • बता दे कि जो एक न्यूरोलॉजिस्ट होते है वो मिर्गी, अल्जाइमर रोग, परिधीय तंत्रिका विकार और एएलएस जैसी न्यूरोलॉजिकल स्थितियों के इलाज में रुचि रखते हैं।
  • तो वही दूसरी ओर, न्यूरोसर्जन मस्तिष्क की चोटों, ट्यूमर को हटाने और दीर्घकालिक बीमारियों वाले लोगों पर सर्जिकल ऑपरेशन करने के योग्य हैं।

इलाज क्या हैं अगर हम मानसिक उत्पीड़न से गुज़र रहे हो तो ?

  • खुद को सकारात्मक रखें 
  • वह कार्य करे जिससे आपको ख़ुशी मिले 
  • सदाबहार गाने सुने 
  • खुद की डाइट का ध्यान रखे 
  • अपने प्राथमिक चिकित्सक से सलाह लेकर अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट के पास जरूर जाए 

शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए एक न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरोसर्जन की: 

यहाँ एक बात गौरतलब करने योग्य है कि एक न्यूरोलॉजिस्ट और एक न्यूरोसर्जन के बीच के अंतर को समझने के लिए, आवश्यक डिग्री और विशेषज्ञता में अंतर को समझना सबसे पहले आवश्यक है….

  • बता दे कि एक न्यूरोलॉजिस्ट बनने के लिए चार साल के प्री-मेडिकल स्कूल की आवश्यकता होती है, इसके बाद न्यूरोलॉजी में मेडिकल डिग्री और मूवमेंट, स्ट्रोक आदि में अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता भी होती है।
  • तो वही दूसरी और न्यूरोसर्जन बनने का शैक्षिक मार्ग अधिक विस्तृत है, जिसके लिए चार साल के प्री-मेडिकल स्कूल और चार साल के मेडिकल स्कूल की आवश्यकता होती है। अन्य बातों के अलावा, न्यूरोसर्जन को यह सीखना चाहिए कि रीढ़ और परिधीय नसों पर कैसे काम करना चाहिए        
  • निष्कर्ष :

यदि आप पंजाब के वासी है तो एक बार डॉ. सुखदीप सिंह झावर  न्यूरोलॉजिस्ट से जरूर मिलें जो कि लुधियाना और फगवाड़ा में भी OPD करते है, यहाँ पर जरूर आए लेकिन अपने प्राथमिक चिकित्सक से सलाह लेकर ताकि आपको आपकी बीमारी का पता हो और उसका इलाज भी जल्दी हो सके और आपको परेशानी भी ज्यादा न हो और बता दे कि आप अपनी बीमारी के इलाज कि सलाह यहाँ के स्पेशलिस्ट डॉ. सुखदीप सिंह झावर से ले सके ,क्युकी इन्हें इस बीमारी के जाने माने चिकित्सक के रूप में जाना जाता हैं |

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।
Hindimental healthNeurologist

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।

आप जब सुबह के समय उठते हैं, तो सबसे पहले क्या करते हैं, अपना फ़ोन उठाते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं, ऐसा आप ही…

  • September 13, 2025

  • 25 Views

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए
Alzheimer's DiseaseHindi

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए

ऐसी कई बीमारियां हैं, जो आपके दिमाग के कामों को प्रभावित करती हैं। आपको बता दें कि अल्जाइमर रोग को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाता है। आमतौर पर…

  • September 8, 2025

  • 10 Views

शरीर में अकड़न, कमजोरी, याददाश्त में हैं कमी तो हो जाएं सतर्क!

 न्यूरोलॉजिस्ट कौन होता हैं ?

 एक न्यूरोलॉजिस्ट की पहचान हम निम्न बातो को पढ़ कर लगा सकते हैं..,

एक न्यूरोलॉजिस्ट मस्तिष्क और तंत्रिका प्रणाली के रोगों के निदान और उपचार में विशेषज्ञ माना जाता है।

वे न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर, सीखने की अक्षमता और अन्य केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से संबंधित स्थितियों जैसी बीमारियों का भी इलाज करते हैं।

न्यूरोलॉजिस्ट मस्तिष्क के उपचार के क्षेत्र में काम करता है। वे मस्तिष्क, स्पाइनल कॉर्ड, नसों तथा मांसपेशियों की स्थिति पर नजर भी रखते है और उनके रोगों की पहचान कर उनका निदान करते है।

न्यूरोलोजी में कौन-कौन सी बीमारियां आती हैं ?

 न्यूरोलोजी में बहुत सी बीमारिया आती हैं, जैसे,..

० बोलने में अंतर का आना।

० शारीरिक असंतुलन का बिगड़ना।

० शरीर में अकड़न का आना।

० कमजोरी का होना।

० याददाश्त में कमी का आना।

० उठने, बैठने चलने में परेशानी का अनुभव होना।

० शरीर में कंपन का होना।

० मांसपेशियों का कठोर हो जाना इत्यादि।

कारण क्या हैं मानसिक रोग या न्यूरोलोजी के ?

इस बीमारी के कई कारण हो सकते हैं। जैसे,..

> अत्यधिक मानसिक चिंतन।

> नर्वस सिस्टम की बीमारियों में अल्जाइमर रोग, डिमेंशिया, मिर्गी, सेरेब्रोवास्कुलर बीमारियां जैसे माइग्रेन, स्ट्रोक और

अन्य सिरदर्द शामिल हो, तब भी हम कह सकते है की ये कारण हो सकता है इस बीमारी के पैदा होने का।

लक्षण क्या है न्यूरोलॉज़ी के बीमारी की?

 सिर, गर्दन, पीठ या शरीर के विभिन्न अंगों में दर्द का होना।

  • अंगों का फड़कना ।
  • आंखों की रोशनी का कमजोर होना, चक्कर आना और बोलने या निगलने में परेशानी।
  • दौरे पड़ना, अंगों का मरोड़ना।
  • मांसपेशियों में अकड़न, याददाश्त या मानसिक क्षमता का कमजोर होना इत्यादि।

यदि लक्षणों के हिसाब से आप बीमारी को जान चुके हो तो बिना देर किये बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना के संपर्क में आए।

इस बीमारी से निजात पाने का इलाज क्या हैं ?

  • न्यूरोलॉजी चिकित्सा विज्ञान की एक शाखा है जो मस्तिष्क और उसके विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होती है। यह उन स्थितियों के उपचार पर केंद्रित है जो तंत्रिका प्रणाली को प्रभावित करती हैं और मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली बीमारियों का निदान भी करती हैं।
  • इसके विभिन्न लक्षणों को ध्यान में रखते हुए भी हम इस बीमारी से निजात पा सकते हैं।
  • इस बीमारी के लिए किसी अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट से जरूर सलाह ले।
  • तो वही अगर इस बीमारी के बारे में पता लगाना है तो एमआरआई, सीटी स्कैन, ईईजी, ईएमजी, एनसीवी तथा पैथोलोजी में रक्त की अनेक जाँच आपको करवानी चाहिए ताकि आपको बीमारी का सही से पता चल सके।

यदि आप वाकई में अपनी इस बीमारी का इलाज करवाना चाहते हैं, तो झावर न्यूरो हॉस्पिटल के डॉक्टर से इसके बारे में जरूर सलाह ले। क्युकि यहाँ के डॉक्टर्स इस बीमारी के इलाज करने में काफी सालो के अनुभवी है, जिस वजह से आपको सलाह भी अच्छी मिलेगी और अगर आप अपना इलाज यहाँ से करवाना चाहोगे तो आपका इलाज भी काफी अच्छे तरीके से किया जाएगा।

निष्कर्ष :

मानसिक रोग ने यदि आपको भी अपनी चंगुल में ले रखा है तो घबराए न बल्कि किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेकर इसका इलाज जरूर करवाए। क्युकि शुरुआती लक्षणों को देखते हुए आप इस पर रोक लगाकर इससे निजात पा सकते है नहीं तो बाद में काफी परेशानी बन कर खड़ी हो सकती है ये आपके लिए। इसलिए बिना समय गवाए अपने स्वस्थ की तरफ ध्यान देना शरू कर दे।

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।
Hindimental healthNeurologist

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।

आप जब सुबह के समय उठते हैं, तो सबसे पहले क्या करते हैं, अपना फ़ोन उठाते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं, ऐसा आप ही…

  • September 13, 2025

  • 25 Views

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए
Alzheimer's DiseaseHindi

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए

ऐसी कई बीमारियां हैं, जो आपके दिमाग के कामों को प्रभावित करती हैं। आपको बता दें कि अल्जाइमर रोग को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाता है। आमतौर पर…

  • September 8, 2025

  • 10 Views

Memory Loss: Its Types and the Symptoms

Usually, when anyone suffers from a neurological or brain disorder, it is difficult for them to focus on any type of activity or work. Neuromaster will provide special treatment and therapy options to you if you are experiencing any kind of problems related to your nerves or brain. Memory loss is one of these problems, and it is one of the most distressing experiences for the suffering individual as well as their family. 

Some memory loss problems are those that develop with age, but when you start to forget everything at a young age, then it becomes a matter of concern. There are not many memory loss treatment options, but sometimes, with therapy and proper care, the condition can be improved. 

We have examined all the memory loss patients, and here is a list for you where we have referred to some common causes of memory loss. The causes are:- 

  • Stress and anxiety are the major factors that can cause impairment in your ability to concentrate and memorize something. It is because the mind is preoccupied with some things that are harmful to the brain that it becomes a challenge to think clearly about anything.
  • Sleep is also vital if you want your brain to function properly. An adequate amount of sleep can increase memory consolidation, and poor quality sleep can lead to memory lapses and difficulty in focusing. 
  • If you are an excessive user of alcohol or drugs, then it develops a high chance that it can damage your brain cells, which leads to memory loss. Sometimes, the damage can be irreversible with certain interventions and programs.
  • There are certain medical problems that can affect memory, like thyroid problems, deficiency of Vitamin B12 or infections. Treating all of these medical issues can improve your memory.

There are various forms of memory loss, and each has its own characteristics and indications. The types are:- 

  1. The short-term memory loss problem involves struggling to remember information or about recent events. It also includes you forgetting about what you ate in the breakfast, about any misplaced items or previous conversations. This impacts your ability to perform daily activities and interactions.
  2. Long-term memory loss is a severe problem that leads to losing your ability to remember about your significant life events. This type is usually associated with conditions like dementia.

There are some symptoms that will help you to indicate if you are suffering from any type of memory loss, and after that, we will prepare an appropriate memory loss treatment in Ludhiana for you:- 

  • If you are easily forgetting about all of your recent conversations, events or the appointments that you made.
  • If you are having difficulty in language, like finding the right words or repeating the same thing again and again.
  • If you have problems making appropriate decisions and judgements like hygiene or paying someone with a large sum of money by accident,
  • Changes in mood or personality, such as getting angry or irritated with everything.

Memory loss can affect both the person and their loved ones by taking away their ability to remember all the valuable information or previous memories. At Neuromaster, the best programs and therapy options will assist you in regaining your memory stability. If you are experiencing any of these symptoms, you can book an appointment with us.

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।
Hindimental healthNeurologist

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।

आप जब सुबह के समय उठते हैं, तो सबसे पहले क्या करते हैं, अपना फ़ोन उठाते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं, ऐसा आप ही…

  • September 13, 2025

  • 25 Views

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए
Alzheimer's DiseaseHindi

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए

ऐसी कई बीमारियां हैं, जो आपके दिमाग के कामों को प्रभावित करती हैं। आपको बता दें कि अल्जाइमर रोग को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाता है। आमतौर पर…

  • September 8, 2025

  • 10 Views

5 handful of tips to begin the search for the right neurosurgeon

Neuro health deserves the right attention

For the well-being of your neuro health, it’s essential to be mindful and don’t take anything lightly. If you are looking for a neurosurgeon, it’s essential to choose one who is experienced and knows how to improve your health effectively. The skill set of the best Neurologist in Ludhiana plays a prime role in improving well-being effectively. When choosing a neurosurgeon, there are a few important factors you should keep in mind, as mentioned in the blog.

Tips for choosing the right neurosurgeon

Tip 1: Do check the surgeon’s credentials

The field of neurosurgery is extremely vast and requires proper precision & planning. Therefore, when you choose the best neurosurgeon in Ludhiana, check the credentials to ensure the search is going in the right direction. Make sure the surgeon evolves with growing technology and has an understanding of the different conditions & techniques to handle everything.

Tip 2: Be mindful of neurosurgeon success rate

Neurosurgery is complex and requires precision. Therefore, you should check the neurosurgery success rate to be sure their attempt to perform the surgery goes in the right direction. Additionally, it gives a better idea about their understanding of the technology & all the required methods. The higher the success rate, the better the patient review rate.

Tip 3: Check the patient reviews

Make sure to check past patient reviews to have an understanding of their skills. The patient reviews tell you better about how well the surgeon handled the treatment plan and whether the surgeon provided the treatment depending on the patient’s needs. If you notice any bad review or that seems to give a negative feeling, consider the same. You can check the reviews through search engines or websites.

Tip 4: Save yourself from trouble and check the neurosurgeon facilities

To save yourself from a stressful situation, you need to check the facilities the neurosurgeon provides. The facilities provided by the neurosurgeon give you a better understanding of what needs to be done and how everything will be handled. The availability of advanced and modern approach is essential. So, make sure you check the same & make the necessary decision accordingly.

Tip 5: Gives you time to schedule a consultation

Don’t let the neurosurgeon perform the surgery right away. You must get proper clarity about your situation and what treatment plan you need. So, make sure the neurosurgeon emphasizes scheduling the initial consultation to have a face-to-face talk.

One last word

If you are looking for one, schedule an initial consultation with Dr. Jhawar, one of the most experienced and skilled neurosurgeons offering advanced and inventive neuro care for you and your family.

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।
Hindimental healthNeurologist

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।

आप जब सुबह के समय उठते हैं, तो सबसे पहले क्या करते हैं, अपना फ़ोन उठाते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं, ऐसा आप ही…

  • September 13, 2025

  • 25 Views

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए
Alzheimer's DiseaseHindi

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए

ऐसी कई बीमारियां हैं, जो आपके दिमाग के कामों को प्रभावित करती हैं। आपको बता दें कि अल्जाइमर रोग को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाता है। आमतौर पर…

  • September 8, 2025

  • 10 Views

What impact does omega-3 fish oil have on the brain and mental health?

Fish oil is great for the brain and mental health!

Fish oil is one of the most popular over-the-counter supplements that’s extracted from different fish like salmon, mackerel, sardines, and anchovies. You need to visit one of the best Brain Hospital In Punjab to seek the right assistance on what’s appropriate for your brain and mental health. The intake of fish oil is known to provide effective benefits against mild memory loss and depression.

What’s the beneficial role of the fish oil omega-3s?

Omega-3 fatty acids are polyunsaturated fats that help the brain and overall mental health to be in a better state. If there seems to be a certain problem with your neuro health, you need to get the medical assistance of the best Neurologist in Ludhiana to handle the entire situation effectively. The effectiveness of omega-3 fatty acids is because of the EPA and DHA, which are the major components and allow them to work effectively against the anti-inflammatory response to the body.

But, there’s a problem with the conversion in the form that it offers benefits effectively. Therefore, the goodness of Omega-3 Softgel Capsules, under the assistance of the doctor, will give you better results by all possible means. The fish oil supplements are beneficial when taken with the right assistance and approach.

Impact of omega-3s on the brain

The omega-3 fatty acids are a combination of EPA and DHA, which are essential for overall brain health and its necessary function. And throughout the different stages of life, the goodness of omega-3 in your daily regime will work effectively and help your well-being to get into a fruitful state. The fatty acids and its fruitful results are seen through the factor like:

  • Extremely vital for the brain to function through different stages of life
  • Present in the right amount in the cell membrane of brain cells.
  • Helps to cell membrane’s overall state to be manageable
  • Allows to make easy communication between various kinds of brain cells

The intake of omega-3s fish oil has been shown to provide fruitful results for overall brain development. But, yes, you need to be extremely mindful of the way you take them.

Fish oil provides benefits among patients with mild memory loss

Memory loss is now not only a problem of increase in age. Even young individuals encounter the problem. With time, it’s the brain function that gets affected adversely, making the memory problem worse. That is why the situation can make it even tougher and increase the risk of cognitive impairment and Alzheimer’s disease. It’s the impaired brain function that makes everything more problematic and difficult to deal with.

Fish oil is effective against the depression problem

Fish oil is one of the effective choices for individuals with depression problems. The impact that it leaves on mental health is the reason for its ever-increasing demand for various reasons.

Worthy benefits of omega-3s fish oil

No doubt the omega-3 fish oil capsules are effective for improving the brain and mental health. To know more about the same and whether it’s appropriate for you or not, get the medical supervision offered by Dr. Jhawar.

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।
Hindimental healthNeurologist

आखिर क्या है डूम स्क्रोलिंग, जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है? डॉक्टर से जाने।

आप जब सुबह के समय उठते हैं, तो सबसे पहले क्या करते हैं, अपना फ़ोन उठाते हैं और उसमें कुछ न कुछ स्क्रॉल करने लग जाते हैं, ऐसा आप ही…

  • September 13, 2025

  • 25 Views

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए
Alzheimer's DiseaseHindi

अल्जाइमर रोग आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है, डॉक्टर से जानिए

ऐसी कई बीमारियां हैं, जो आपके दिमाग के कामों को प्रभावित करती हैं। आपको बता दें कि अल्जाइमर रोग को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाता है। आमतौर पर…

  • September 8, 2025

  • 10 Views