क्या है पैरालिसिस के लक्षण, कारण और इसके सहायक उपचार ?

लकवा मारना या पैरालिसिस की समस्या होने पर व्यक्ति की ज़िन्दगी काफी बत्तर हो जाती है। वो चलने फिरने और उठने बैठने का मोहताज हो जाता है। इसलिए हम आज के इस लेख में बात करेंगे कैसे अगर व्यक्ति लकवे की बीमारी से जूझ रहा हो तो वो खुद को इससे कैसे बाहर निकाले।

पैरालिसिस या लकवे की बीमारी क्या है ?

ये काफी गंभीर समस्या है, अगर ये व्यक्ति में उत्पन हो जाए तो ;

  • पक्षाघात या लकवा मारना एक या एकाधिक मांसपेशी समूह की मांसपेशियों के कार्य करने में पूर्णतः असमर्थ होने की स्थिति को कहते हैं।
  • पक्षाघात से प्रभावी क्षेत्र की संवेदन-शक्ति समाप्त हो सकती है या उस भाग का चलना-फिरना या घुमाना असंभव हो जाता है। यदि दुर्बलता आंशिक है, तो उसे आंशिक पक्षाघात भी कह सकते हैं।

पैरालिसिस के कितने प्रकार है ?

 पैरालिसिस के बहुत से प्रकार है, जिनमे से कुछ को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे ;

  • मोनोप्लेजिया, इसमें सिर्फ शरीर का एक ही अंग प्रभावित होता है।
  • हेमिप्लेजिया, में शरीर एक तरफ से प्रभावित होता है। इस समस्या के उत्पन होने से व्यक्ति के शरीर में सुई जैसी चुभन होती है।
  • अगर आपको पैराप्लेजिया लकवे की समस्या है, तो आपके शरीर में कमर के निचले हिस्से प्रभावित होते है।

पैरालिसिस के मुख्य कारण क्या है ?

इसके कारण निम्न प्रस्तुत है ;

  • पक्षाघात तब लगता है। जब अचानक मस्तिष्क के किसी हिस्से मे रक्त की आपूर्ति रुक जाए या कम हो जाती है या मस्तिष्क की कोई रक्त वाहिका फट जाती है। जिससे मस्तिष्क की कोशिकाओं के आस-पास की जगह में खून भर जाता है।

पक्षाघात के कारण को यदि आप जानने में सक्षम हो पाए है। तो इसके इलाज के लिए जल्द ही बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना का चुनाव करे।

पैरालिसिस के लक्षण क्या है ?

इसके लक्षण निन्मलिखित है ;

  • लकवे के लक्षणों को जानना थोड़ा मुश्किल है लेकिन कुछ को हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है। जैसे आकस्मिक स्तब्धता या शरीर के एक हिस्से में कमज़ोरी।
  • आकस्मिक उलझन या बोलने में कठिनाई।
  • किसी की कही बात को समझने में परेशानी।
  • एक या दोनों आंखों से देखने में आकस्मिक तकलीफ़ का सामना करना।
  • बिना किसी ज्ञात कारण के अचानक सिरदर्द या चक्कर का आना।

लकवे का उपचार क्या है ?

 इसके उपचार को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;

  • यदि आप लकवे की बीमारी का सामना कर रहे है, तो आपको सर्जरी का चुनाव कर लेना चाहिए, किसी अच्छे डॉक्टर की देख रेख में।
  • पैरालिसिस में शारीरिक थेरेपी का चुनाव आपको जरूर करवाना चाहिए, पर डॉक्टर के सलाह पर।
  • चलने फिरने में तकलीफ होने पर आपको व्हीलचेयर, मोबाइल से चलने वाले उपकरण आदि को उपयोग में जरूर से लाना चाहिए।
  • कुछ दवाई जैसे बोटोक्स को मांसपेशी में अगर दर्द और ऐठन हो तो आप ले सकते है। पर डॉक्टर के सलाह पर।

अगर आप लकवे की बीमारी का इलाज करवाने के लिए किसी अच्छे डॉक्टर का चुनाव करना चाहते है तो झावर हॉस्पिटल का चुनाव जरूर से करे। क्युकि आधुनिक उपकरणों की मदद से यहाँ के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा यहाँ के मरीज़ का इलाज अच्छे से किया जाता है।

 

Successful Liver Surgery by Doctor Sukhdeep Jawar
Neurologist

Successful Liver Surgery by Doctor Sukhdeep Jawar

Health conditions associated with the liver can be alarming. They can cause complications in the body’s system, leading to extreme pain and discomfort.  A healthy diet and moderate exercise can…

  • July 16, 2024

  • 10 Views

गंभीर सिरदर्द बन सकता है जानलेवा, जाने डॉक्टर द्वारा बताए गए के ऐसे लक्षण जिसका जानना है बेहद ज़रूरी
HeadacheHindi

गंभीर सिरदर्द बन सकता है जानलेवा, जाने डॉक्टर द्वारा बताए गए के ऐसे लक्षण जिसका जानना है बेहद ज़रूरी

सिरदर्द कई कारणों से होने लगता है | ज्यादातर मामलों में यह सिरदर्द अपने आप ही ठीक हो जाता है या फिर पेनकिलर के सेवन से कम हो जाता है…

  • July 13, 2024

  • 35 Views