क्या है नर्व सम्बन्धी समस्याएं और इसके लिए किस तरह के न्यूरोलॉजी अस्पताल का चयन करें !

नर्व सिस्टम जिसे तन्त्रिका तन्त्र के नाम से भी जाना जाता है और इसमें किस तरह की समस्या आती है और ये हमारे शरीर में कौन सी भूमिका निभाते है। इसके अलावा नर्व सिस्टम के लिए कौन सा हॉस्पिटल सही रहेगा इसके बारे में बात करेंगे, तो अगर आप भी नर्व सिस्टम के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इसके लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े ;

क्या है नर्व सिस्टम ?

  • जिस तन्त्र के द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों का नियंत्रण और अंगों और वातावरण में सामंजस्य स्थापित होता है उसे तन्त्रिका तन्त्र या नर्व सिस्टम कहा जाता है। 
  • वही तंत्रिका तंत्र में मस्तिष्क, मेरुरज्जु और इनसे निकलने वाली तंत्रिकाओं की गणना की जाती है। इसके अलावा तन्त्रिका कोशिका, तन्त्रिका तन्त्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई भी मानी जाती है।

नर्व सम्बन्धी समस्याएं क्या है ?

  • न्यूरोपैथी एक मेडिकल शब्द है जिसका प्रयोग नसों के अलग अलग विकारों के लिए किया जाता है। वही नसों में कमजोरी की समस्या कुछ लोगों में थोड़े समय के लिए होती है तो कुछ लोगों में काफी लंबे समय तक बनी रहती है। 
  • न्यूरोलॉजिकल समस्याएं या डिसऑर्डर्स, सेंट्रल और पेरीफेरल नर्वस सिस्टम के रोग है। सेंट्रल और पेरीफेरल नर्वस सिस्टम में मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, क्रेनियल नर्व्ज़, नर्व रूट्स, पेरीफेरल नर्व्ज़, ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम, न्यूरोमस्कुलर जंक्शन और मांसपेशियां शामिल है। नर्वस डिसऑर्डर्स आमतौर पर नर्वस सिस्टम को प्रभावित करने वाले वायरल, बैक्टीरियल, फंगल और पैरासिटिक संक्रमण के कारण होते है।

बेस्ट न्यूरोलॉजी हॉस्पिटल !

  • नर्व सम्बन्धी किसी भी तरह की समस्या का यदि आप सामना कर रहें है तो इन समस्याओं से बचाव के लिए आपको झावर हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। वही इस हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों व न्यूरो सर्जन की मदद से आप इस तरह की समस्या से खुद का बचाव आसानी से कर सकते है। 
  • इसके अलावा नर्व संबंधी समस्याओं से भी आप आसानी से छुटकारा पा सकते है यदि आप इस हॉस्पिटल का चयन करते है।

हॉस्पिटल का चयन करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें की आप जो भी नर्व सम्बन्धी समस्या के लिए हॉस्पिटल का चयन करें वहां पर लुधियाना का बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट जरूर होना चाहिए।

हॉस्पिटल का चयन करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें !

  • सबसे पहले तो हॉस्पिटल का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें की हॉस्पिटल की रेप्युटेशन कैसी है। 
  • इसके बाद अस्पताल में काम कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट और अन्य स्टाफ सदस्यों की योग्यता और अनुभव की जांच करें। 
  • न्यूरोलॉजी अस्पतालों की तलाश करें जिनमे विभिन्न प्रकार की न्यूरोलॉजिकल स्थितियों के इलाज में एडवांस डिग्री, प्रमाणपत्र और अनुभव प्राप्त हो।
  • खास बात अस्पताल के द्वारा प्रदान किए जाने वाले उपचार और सेवाओं की श्रेणी पर विचार करें। वही चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, और नॉन-इनवेसिव प्रक्रियाओं सहित विभिन्न उपचार विकल्प प्रदान करने वाले अस्पतालों की भी तलाश करें।
  • वही अस्पताल की सुविधाओं और उपकरणों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना भी बहुत जरूरी है, ताकि आप या आपके किसी करीबी को उपचार की मौजूदगी न होने पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
  • अस्पताल के स्थान पर जरूर विचार करें, ऐसा इसलिए क्युकि कई दफा स्थिति गंभीर हो जाती है जिसके चलते अगर हॉस्पिटल दूर है या बहुत ही घुमावदार मोड़ पर है तो ऐसे हॉस्पिटल का चयन करने से बचे।

 

Understanding Cervicogenic Headache- Symptoms, and Solutions
HeadacheNeurologist

Understanding Cervicogenic Headache- Symptoms, and Solutions

One of the common problems that everyone usually experiences is headaches. You should be aware that those are normal headaches, and they also have different types. One of them is…

  • October 19, 2024

  • 4 Views

Neurological Complications Of Diabetes
Neurological ProblemNeurologist

Neurological Complications Of Diabetes

Diabetes is a chronic condition that influences millions of individuals worldwide. Because it is well known for its impact on blood sugar levels and prevalent metabolic health. However, beyond the…

  • October 7, 2024

  • 38 Views