जानिए मिर्गी के दौरे को नज़रअंदाज़ करना कैसे हो सकता है खतरनाक ?

मिर्गी एक जानलेवा बीमारी है, क्युकि इसका दौरा पड़ने पर व्यक्ति को खुद की सुध नहीं रहती। वही एक ताजा रिसर्च में यह बात सामने आई है कि मिर्गी के पीड़ितों में मृत्यु का खतरा अन्य लोगों के मुकाबले बहुत अधिक होता है। इसके अलावा इस दौरे के पड़ने पर हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में आज के लेख में चर्चा करेंगे ;

मिर्गी का दौरा आने पर क्या करें?

  • मिर्गी की बीमारी गंभीर समस्या है, अगर इसका सही समय पर इलाज न हो तो मरीज के दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है। वही मिर्गी के लिए कई तरह की थेरेपी और इलाज मौजूद है। 
  • लेकिन ये दौरा अगर घर में अचानक से किसी को पड़ जाए तो ऐसे में आप मरीज को अंगूर का जूस पिला सकते है, इससे थोड़ी राहत मिल सकती है। 
  • इसके अलावा करौंदा खाने से भी मिर्गी का दौरा कम हो सकता है। 
  • साथ ही कद्दू का सेवन करने से भी मिर्गी के दौरे की संभावना को कम किया जा सकता है।  
  • तुलसी के रस से भी मिर्गी के दौरे को कम किया जा सकता है। 
  • दौरे के बाद मरीज़ के आस-पास खुली जगह छोड़े। 
  • दौरे के दौरान मरीज़ को खाने को कुछ न दे।

यदि हॉस्पिटल आपके घर के नजदीक में है और आपके मिर्गी के दौरे का खतरा काफी बढ़ चूका है तो इसके लिए आपको बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना से सलाह लेना चाहिए।

क्या है मिर्गी का दौरा ?

  • मिर्गी एक पुरानी बीमारी है, जिसकी पहचान बार-बार होने वाले अकारण दौरे हैं।
  • वही मिर्गी एक क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसमें मस्तिष्क असामान्य रूप से कार्य करता है और बार-बार दौरे का कारण बनता है। तो दौरे मस्तिष्क की समस्याओं के लक्षण हैं जो अचानक हो सकते हैं और मस्तिष्क में असामान्य विद्युत गतिविधि, बेहोशी, और लंबे समय तक शरीर का अनियंत्रित रूप से हिलना इसमें शामिल हो सकता है। 
  • इसके अलावा ये दौरा सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है, चाहे उनका लिंग, नस्ल आदि कुछ भी हो। ज्यादातर मामलों में, इसे दवा से ठीक किया जा सकता है। हालांकि, मिर्गी वाले लोगों के दौरे को नियंत्रित करने के लिए कुछ मामलों में सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।

मिर्गी का दौरा पड़ने पर डॉक्टर को कब बुलाना चाहिए ?

  • जब मरीज़ का दौरा पांच मिनट से अधिक समय तक का हो।
  • दौरा रुकने के बाद सांस लेने या होश में आने में अधिक समय लगता हो।
  • पहले दौरे के तुरंत बाद दूसरा दौरा पड़ता हो।
  • आप गर्मी, थकावट, या तेज बुखार का अनुभव कर रहे हो।
  • यदि आप गर्भवती है।
  • आपको मधुमेह की समस्या है।
  • दौरे के दौरान जब आप खुद को चोट पहुँचाते है।
  • दौरा पड़ने से पहले आपके शरीर के एक तरफ अचानक सिरदर्द, सुन्नता या कमजोरी का अनुभव होना स्ट्रोक का संकेत हो सकता है।
  • यदि उपरोक्त तरह की स्थिति आपके दौरे के दौरान उत्पन्न हो जाए तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर का चयन कर लेना चाहिए।

सुझाव :

  • अगर आपको भी मिर्गी के दौरे ने काफी परेशान कर रखा है, तो इसके लिए आपको झावर न्यूरो हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। 

निष्कर्ष :

मिर्गी का दौरा काफी खतरनाक माना जाता है ये तो आपने जान ही लिया है, इसलिए आप या आपके परिवार जनों में से कोई इस तरह की समस्या का सामना कर रहा है तो इसके लिए आपको समय पर किसी बेहतरीन डॉक्टर का चयन करना चाहिए।

Choose Jhawar Hospital for the Best Spine Surgeon
spine surgeon

Choose Jhawar Hospital for the Best Spine Surgeon

Our spine is one of the most integral reasons why one is able to stand up and explore the world on our own violation. Developing any type of trouble with…

  • June 16, 2025

  • 9 Views

Common Symptoms Of Epilepsy
epilepsy

Common Symptoms Of Epilepsy

Epilepsy is a neurological disorder that emanates from abnormal electrical activity in the brain. Epilepsy is mostly characterised by repeated and involuntary seizures. Epileptic seizures manifest in varied forms depending…

  • June 7, 2025

  • 16 Views