स‍िर के बाएं तरफ हो रहे दर्द के कारण और इलाज

स‍िर के बाएं तरफ हो रहे दर्द के कारण का इलाज न्यूरो डॉक्टर से जाने!

स‍िर के बाई तरफ दर्द क्यों होता हैं ?

सिर में बाई और दर्द के अनेक कारण हो सकते हैं, जिनका वर्णन हम इस लेख में प्रस्तुत करेंगे

  • अगर आपके स‍िर के बाईं ओर दर्द हो रहा है, तो उसे नजरअंदाज न करें। क्युकि इसके पीछे कुछ ठोस कारण हो सकते हैं। माइग्रेन और ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमार‍ियां होने पर भी स‍िर के बाईं ओर दर्द हो सकता है। 
  • इसमें सिरदर्द बाईं साइड समेत सिर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। माइग्रेन से होने वाला सिरदर्द- माइग्रेन के कारण बाईं ओर मध्यम से गंभीर सिरदर्द हो सकता है। 

स‍िर में बाई तरफ दर्द के क्या कारण हैं ?

सिर में बाई तरफ दर्द के अनेक कारण मानें जाते हैं, जिनका वर्णन हम निम्न में प्रस्तुत कर रहें हैं ;

  • माइग्रेन, की समस्या होने पर आपको सिर के बाई तरफ दर्द का आभास होता हैं।  तो वही दर्द के साथ जी म‍िचलाना, उल्‍टी, चक्‍कर के संकेत भी आपमें नज़र आ सकते हैं। 
  • नींद में कमी की वजह से भी आपके सिर के बाई और तेज दर्द हो सकता हैं। 
  • यदि आपके सिर की कोई सर्जरी हुई हो तो भी आपके सिर के बाई और दर्द हो सकता हैं। 
  • आंख के अंदर दबाव पड़ने पर ग्‍लूकोमा नाम की बीमारी भी दर्द का कारण हैं। 
  • ब्रेन ट्यूमर को भी सिर के बाई और दर्द का कारण माना जाता हैं। 

यदि सिर के बाई और दर्द का कारण बढ़ता जा रहा हैं तो इसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ न करते हुए बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना का चयन करें। 

सिर के बाई और दर्द होने का इलाज क्या हैं ?

सिर में दर्द होने के इलाज को डॉक्टर मरीज़ के दर्द के हिसाब से करते हैं, जैसे

  • दर्द दूर करने के ल‍िए डॉक्‍टर की सलाह पर पेनक‍िलर का सेवन आप कर सकते हैं।
  • स‍िर के एक तरह दर्द होने पर डॉक्‍टर आपको व‍िटाम‍िन्‍स या सप्‍लीमेंट्स लेने की सलाह जरूर देंगे।
  • बाई और दर्द होने पर स‍िर, गर्दन में गरम या ठंडे पानी से सिंकाई जरूर करें।
  • शुगर लेवल लो है, तो कुछ खा लें। क्युकि कुछ न खाने की वजह से भी सिर में तेज दर्द हो सकता हैं।   
  • नीलग‍िरी तेल से माल‍िश करके भी आप दर्द से राहत पा सकते है।

लेकिन इन सब के सेवन को खुद पर आजमाने से पहले आप डॉक्टर से जरूर एक बार सलाह ले। 

सिर के बाई और दर्द क्यों होता हैं इसके कारणों को तो आपने जान ही लिया है, लेकिन इसको जानने के बाद भी आप सतर्क नहीं होते तो इसका खामियाजा आपको काफी खतरनाक देखने को मिलता हैं। 

तो वही यदि आप इस बीमारी का खात्मा जड़ से करना चाहते हैं तो इसके लिए आप झावर न्यूरोलॉजिस्ट हॉस्पिटल का चुनाव भी कर सकते हैं। क्युकि यहाँ पर डॉ सुखदीप सिंह झावर के द्वारा मरीज़ से अच्छे से बात करके उसकी बीमारी को जानने के बाद इनके द्वारा मरीज़ का इलाज किया जाता हैं। तो वहीं इलाज के दौरान इस हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जाता हैं। 

निष्कर्ष :

यदि आपको भी सिर में बाई और दर्द का आभास हो रहा हैं तो कृपया इसे नज़रअंदाज़ न करें, बल्कि समय रहते किसी अच्छे डॉक्टर का चुनाव अपनी परेशानी को हल करने के लिए करें। क्युकि आप सभी जानते हैं कि समय पर किया गया कोई भी कार्य आपको हमेशा लाभ ही पहुंचाता हैं।

Best neurologist for Spine Surgery in Ludhiana
spine surgery

Best neurologist for Spine Surgery in Ludhiana

Spine surgery is a medical procedure performed to treat conditions affecting the spine,such as herniated discs, spinal stenosis or spinal fractures.The surgery aims to relieve pain , restore function, and…

  • December 1, 2023

  • 2 Views

सिर के दाहिने तरफ हुए दर्द के क्या है कारण और बचाव के तरीके ?
Headache

सिर के दाहिने तरफ हुए दर्द के क्या है कारण और बचाव के तरीके ?

सिर में दर्द का होना कोई बड़ी समस्या नहीं है, लेकिन हां अगर ये दर्द किसी एक जगह हो तो ये जरूर किसी बड़ी बीमारी को आमंत्रित कर सकता है…

  • November 25, 2023

  • 73 Views