दौरे पड़ने पर क्या करे या किन बातों का रखें ध्यान ?

यदि आपको भी दौरे पड़ते है या इस समस्या से आप भी जूझ रहे है तो इससे बचाव के लिए आपको खुद से ही जागरूक होने की जरूरत है। इसके इलावा यदि आपके सामने किसी को दौरे पड़ रहे है तो उसके दौरे के समय को जरूर नोट करे। और उसको इस समस्या से कैसे निजात दिलवाए इस बारे में हम इस लेख में बात करेंगे ;

दौरे पड़ने की समस्या क्यों उत्पन होती है ?

ये समस्या क्यों उत्पन होती है हम इसके बारे में बात करेंगे ;

  • दौरे का पड़ना एक आम बात है। ये स्ट्रोक, सिर की चोट, मेनिनजाइटिस या किसी अन्य बीमारी के कारण भी पड़ सकता है। 
  • जब दिमाग में किसी तरह का इलेक्ट्रिकल डिस्टर्बेंस पैदा होने लगता है तो ये दौरे पड़ते हैं। फिट्स या सीजर्स के दौरान व्यक्ति के व्यवहार, सोचने और समझने की क्षमता प्रभावित होती है। अगर आपको 2 बार से अधिक सीजर्स या दौरे आ चुके हैं तो उसे एपिलेप्सी यानि मिर्गी भी कह सकते हैं। 

दौरे पड़ने पर किन बातों का रखे ध्यान ?

यदि आपके किसी अजीज या करीबी को दौरे पड़ रहे है तो आपको निम्न बातो का ध्यान रखना है ;

  • सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि अगर वह खतरे वाली जगह पर हैं तो उन्‍हें वहां से हटाएँ – जैसे गर्म बर्तन के पास या व्‍यस्‍त सड़क पर। 
  • जमीन पर हैं तो उनके सिर के नीचे तकिया जरूर लगाएं। 
  • गले के आसपास कसे हुए कपड़े को ढीला करें। 
  • उनके ऐंठन खत्‍म होने के बाद उन्‍हें दूसरी करवट लिटाएं। 
  • उनके साथ रहें और पूरी तरह सामान्‍य होने तक आराम से बात करें। 
  • दौरे शुरू होने और खत्‍म होने का समय जरूर दर्ज करें। 
  • प्रभावित व्‍यक्‍ति अगर व्‍हीलचेयर पर है, तो उसके ब्रेक्‍स लगाने के साथ ही सीट बेल्‍ट या सुरक्षात्‍मक उपकरण चालू कर दें। उन्‍हें धीरे से सहारा दें और सिर के नीचे तकिया लगा दें। 
  • उनके मुंह में अपनी उंगली समेत कुछ भी न डालें, पूरी तरह ठीक होने से पहले उन्‍हें कुछ खाने को न दें।
  • इसके इलावा दौरे पड़ने के स्थिति की एक डायरी भी व्यक्ति को जरूर लिखनी चाहिए और उसे अगर बहार कही जा रहे है तो अपने पास ही रखे।

दौरे पड़ने पर और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में जानने के लिए आप बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना से जरूर से संपर्क करें।

क्या दौरे पड़ने पर एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है ?

दौरे पड़ने के दौरान हमे एंबुलेंस की जरूरत कब होती है, के बारे में बात करेंगे ;

  • किसी को पहली बार दौरा पड़ रहा हो तो एंबुलेंस को बुलाए। 
  • दौरे 5 मिनट से अधिक समय तक बने रहने पर। 
  • व्‍यक्‍ति पूरी तरह से चेतना में नहीं आता है, या चेतना में लौटे बिना कई बार दौरे पड़ रहे हों, दौरा पड़ने के दौरान व्‍यक्‍ति बुरी तरह चोटिल हो गया हो तो एंबुलेंस का चुनाव जरूर से करें। 

सुझाव :

यदि आपके दौरे की समस्या काफी जटिल है। तो उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए आपको झावर ब्रेन हॉस्पिटल का जरूर से चुनाव करना चाहिए। क्युकि दौरे की समस्या पर समय सर रोक न लगाया जाए तो वो काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

निष्कर्ष :

समस्या कोई भी उसका निपटारा तभी हो सकता है, जब उसके बारे में अच्छे से पता हो। लेकिन समस्या के बारे में पता होने पर कोई भी उपचार खुद से न करे बल्कि किसी अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करे।

क्या मिर्गी से पीड़ित महिलाओं को बच्चा हो सकता है ?
epilepsy

क्या मिर्गी से पीड़ित महिलाओं को बच्चा हो सकता है ?

गर्भावस्था की योजना बनाना एक रोमांचक समय हो सकता है। योजना बनाना भी आपकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो मिर्गी के साथ रहते हुए एक सुरक्षित, स्वस्थ गर्भावस्था…

  • April 30, 2024

  • 16 Views

तंत्रिका संबंधी विकार क्या है और इस दौरान किस तरह के लक्षण नज़र आते है ?
HindiNeurological Problem

तंत्रिका संबंधी विकार क्या है और इस दौरान किस तरह के लक्षण नज़र आते है ?

न्यूरोलॉजिकल विकार, जिन्हें न्यूरोलॉजिकल रोग या स्थितियों के रूप में भी जाना जाता है, चिकित्सा मुद्दों की एक व्यापक श्रेणी है जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करते है। तंत्रिका तंत्र…

  • April 27, 2024

  • 191 Views